CSK vs SRH Match Highlights: Faf du Plessis, Rututaj Gaikwad stars as CSK beat SRH | वनइंडिया हिंदी

2021-04-28 246

Chennai Super Kings rode on heroic fifties from Faf du Plessis and Rututaj Gaikwad to stretch their unbeaten run and regain top spot in Indian Premier League 2021 with a convincing seven-wicket win over Sunrisers Hyderabad in Delhi on Wednesday. ​Earlier, Kane Williamson and Kedar Jadhav made sure Sunrisers picked up 44 runs in the last 3 overs.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में चेन्नई का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, टीम ने सीजन में लगातार पांचवी जीत हासिल कर ली है, हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाए। चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड के अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। यह चेन्नई की लगातार पांचवीं जीत है और इसी के साथ टीम एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। ।

#IPL2021 #CSKvsSRH #MatchHighlights